Posts

Showing posts with the label Farook Abdullah

हमे वह कश्मीर बना दो

Image
वो जो हरा भरा है वो जहां झील है तालाब है साफ़ पानी है, स्वच्छ नदी है पशु है, पेड़ है, इन्सान भी है वह कश्मीर है वह शांत है, वह नॉर्मल है कश्मीरी खुश है वे खुश है ये जानेबगैर कि ख़ुशी की बात क्या है। उनके न फोन चल रहे है ना वाट्सेप है, ना इन्टरनेट पर वे खुश है वे अपने परिवारवालों से बात नहीं कर पा रहे हैं वे ईद की रोज अपनों से गले नहीं मिल पा रहे है पर वे खुश है। उन्होंने अपने दरवाज़े बंद रखे है वे शायद हम से बात करना नहीं चाहते उन्होंने अपने घर के सामने सेक्यूरिटी लगाया है हर दस कश्मीरियों के लिए एक टीप-टाप कपड़े पहने बंदूकधारी है जो हर तरफ निगरानी रखे हुए हैं वे रोकते है हमे कश्मीरियों से बात करने से वे टोकते है उनके पोस्ट है हर पचास कदम पे वे बताते है आपको कौनसा रस्ता लेना है बिना आपसे पूछे कि आपको कहा जाना है गुलमर्ग कभी दायें आता है तो कभी बाये अस्पताल में एक छोटी लड़की आयी है उसके आँखों पर अभी पट्टी बंधी हुई है न जाने क्यूँ उसने अपने ही आँखों में पत्थर डाल लिए है बाकी कश्मीर में शांति है टीवीवाले कह रहे है अब कश्मीर उनका है किनका है? उनका है। वे कह रहे है कि अब वह यहां अपनी ज...