Posts

Showing posts with the label Ravish Kumar

और कितने लाशों पर अपना नाम लिखेंगे आप?

Image
16 मज़दूर औरंगाबाद में ट्रैन की पटरी के नीचे कुचल के मर गए है। शायद आप तक यह खबर पहुंच भी गई है। आपको शायद बताया जा रहा है कि यह हादसा था। हादसा क्या होता है? हादसा वह होता है जहां किसीको पता नहीं रहता कि वह होनेवाला है। रवीश कुमार अपने चैनल पर हफ्तों से बता रहे थे/है कि पुलिस अपने गंतव्य की तरफ चलनेवाले मज़दूर वर्ग के लोगों को रास्तो से कैसे हटा रही है और पुलिस से बचने के लिए मज़दूर कैसे रेल्वे की पटरियों पर चल रहे है। वे कह रहे थे कि यह कितना भयावह और ख़तरनाक है। वे पुछ रहे थे कि जैसे हमने भारत के बाहर से भारतीयों को फ़्लाइट पर लाया वैसे मजदूरों की घर जाने की व्यवस्था क्यों नहीं की जा रही है... आप शायद रवीश को सुन नहीं रहे थे, आप शायद व्यस्त थे सुधीर चौधरी जैसे गोदी मीडिया को सुनने में जो पैदल चलते मज़दूर और शराब के लिए लाइन लगाने वाले लोगों में फर्क़ तक नहीं कर पाते - कैसे करेंगे वो भी - उनके ऐसी स्टुडियों से सब कीड़े-मकोड़े बाहर उनको एक ही तरह के दिखते है। और आप उनकी बातों में मस्त है। आपने अपने विवेक और बुद्धि का त्याग तो सरकार के चरण कमलों में कब का कर दिया है... मुबारक हो आप...

Raghuram Rajan and the Goebbels law: How Indian govt is silencing the-other-voice systematically?

Image
In Raghuram Govind Rajan, we have lost not only a finest mind in the world of economics today but also a free-thinker who minced no words in calling a spade a spade. What you’ve heard enough is that Rajan predicted 2008 global financial crisis three years before in his 2005 paper, Has Financial Development Made the World Riskier? But what you’ve not heard is how he holds the record for being the youngest-ever Chief Economist at the International Monetary Fund (IMF) apart from IIT as well as IIM degrees. Time magazine recently included him in their coveted ‘The 100 Most Influential People’, it wrote , “ he steered India through the global crisis and fallout, playing a large role in making it one of the emerging-market stars of the moment”. Remember how social media was full of rupee-on-free-fall jokes? That’s when Rajan took the job of Reserve Bank of India Governor. Those were the days when rupee used to fall each day to new lows, jokes on ‘finest economist’ (then) PM Manmo...